ऑनलाइन डिफेंस जीके क्विज टेस्ट | Defence GK Online Test

डिफेंस भर्ती में लाखों उम्मीदवार हर साल फॉर्म भरते हैं व तैयारी करते है। डिफेंस की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण डिफेंस जीके मॉक टेस्ट प्रश्न | फ्री ऑनलाइन जीके क्विज टेस्ट के प्रश्न एवं उत्तर दिये गये हैं। इन्हें आप अच्छे से याद करें। यह आपके लिये बहुत लाभदायक सिद्ध होगें। दिये गये महत्वपूर्ण जीके क्विज प्रश्न डिफेंस परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं। तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें। भारतीय शस्त्र सेना में तीन प्रमुख विभाग हैंः-भारतीय थलसेना, भारतीय जलसेना, भारतीय वायुसेना। देश में अन्य कई स्वतंत्र और आनुषांगिक सुरक्षा गार्ड तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस इत्यादि शामिल है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से डिफेंस से सम्बन्धित सभी एग्जाम में आने वाले उपयोगी एवं महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। जिन्हें पढ़कर आप भारतीय सेनाओं से जुड़ी आगामी परीक्षाओं की तैयारी ठीक प्रकार से कर सकते हैं। भारतीय सेना से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न यहां पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट के माध्यम से आप विषयानुसार जैसे अर्थव्यवस्था, विज्ञान व टेक्नोलॉजी, हिन्दी, भूगोल, राजनीति, इतिहास, खेल, कम्प्यूटर, पर्यावरण, रीजनिंग और गणित आदि से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रश्न यहां पर हैं।

Facebook Twitter google+

Question List of Defence

  • 1 . किस संस्था ने 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2022' जारी की?

    (A). एफएओ

    (B). डब्ल्यूडब्ल्यूएफ

    (C). एलपीआर

    (D). यूएनईपी

    Show Answer
  • 2 . पहला फीफा विश्व कप कब आयोजित किया गया था?

    (A). 1915

    (B). 1922

    (C). 1930

    (D). 1936

    Show Answer
  • 3 . तरंगदैर्घ्य का मात्रक क्या होता है?

    (A). वेग

    (B). मीटर

    (C). मात्रक

    (D). हेटर्स

    Show Answer
  • 4 . चावल का सबसे बड़ा निर्यातक कौन सा देश बना?

    (A). भारत

    (B). सऊदी अरब

    (C). चीन

    (D). पाकिस्तान

    Show Answer
  • 5 . दो ऑपरेंड के बीच अंकगणितीय संचालन करने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?

    (A). लॉजिकल ऑपरेटर्स

    (B). नियंत्रण इकाई

    (C). एएलयू

    (D). मल्टीप्लेक्सर

    Show Answer
  • 6 . कौन सा देश विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की मेजबानी करेगा ?

    (A). स्वीडन

    (B). ढाका, बांग्लादेश

    (C). कनाडा

    (D). ब्राज़िल

    Show Answer
  • 7 . विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?

    (A). तुगेला जलप्रपात

    (B). सेर्बेरस फॉल्स

    (C). किनरेम फॉल्स

    (D). एन्जिल जलप्रपात

    Show Answer
  • 8 . इतिहास का सबसे महान दार्शनिक कौन है?

    (A). प्लेटो

    (B). सॉक्रेटीस

    (C). होब्स

    (D). अरस्तू

    Show Answer
  • 9 . प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

    (A). 1 अक्तूबर, 1930

    (B). 1 अक्तूबर, 1926

    (C). 10 अक्तूबर, 1930

    (D). 15 अक्तूबर, 1926

    Show Answer
  • 10 . भारत में सबसे अधिक उर्वरकों की खपत कहाँ होती है?

    (A). उत्तराखंड

    (B). पंजाब

    (C). सिक्किम

    (D). महाराष्ट्र

    Show Answer