-
1 . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?
(A). आंध्रा बैंक
(B). कॉर्पोरेशन बैंक
(C). उपर्युक्त दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Show Answer -
2 . निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?
(A). येन
(B). युआन
(C). रूपया
(D). पौंड स्टर्लिंग
Show Answer -
3 . भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?
(A). 1949
(B). 1966
(C). 1991
(D). 1955
Show Answer -
4 . प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई ?
(A). 2014
(B). 2015
(C). 2016
(D). 2017
Show Answer -
5 . चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक
Show Answer -
6 . चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?
(A). जीरो आधारित बजट
(B). परिणाम बजट
(C). निष्पादन बजट
(D). इनमें से कोई नहीं
Show Answer -
7 . एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A). मनीला
(B). चीन
(C). पाकिस्तान
(D). स्विट्जरलैंड
Show Answer -
8 . पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?
(A). न्यू बैंक ऑफ इंडिया
(B). पंजाब बैंक
(C). महाराष्ट्र बैंक
(D). सिंध बैंक
Show Answer -
9 . घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार उस धातु से बनी होती है जिसका -
(A). प्रतिरोध कम हो
(B). गलनांक कम हो
(C). चालकता कम हो
(D). गलनांक ज्यादा हो
Show Answer -
10 . भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?
(A). जुलाई 1969
(B). अगस्त 1971
(C). मार्च 1981
(D). अप्रैल 1991
Show Answer