-
701 . इनमें से जापान की मुद्रा कौन-सी है ?
(A). लीरा
(B). पाउंड
(C). डॉलर
(D). येन
Show Answer -
702 . सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते हैं ?
(A). राम जी की
(B). शिव जी की
(C). पशुपति जी की
(D). इन्द्र जी की
Show Answer -
703 . इनमें से सर्च इंजन कौन नहीं है ?
(A). बैदू
(B). गूगल
(C). याहू
(D). जीमेल
Show Answer -
704 . इनमें से रासायनिक ऊर्जा को विद्युत में कौन परिवर्तित करता है ?
(A). बैटरी
(B). हीटर
(C). डाइनेमों
(D). मोटर
Show Answer -
'थांगका पेंटिंग्स' के बारे में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. थांगका पेंटिंग कपास, या रेशम applique पर एक सिक्किम और तिब्बती बौद्ध चित्रकला है।
2. थांगका में उपयोग किए जाने वाले रंगों का कोई महत्व नहीं है।
3. थांगका बुद्ध, विभिन्न प्रभावशाली लामा और अन्य देवताओं और बोधिसत्व के जीवन को दर्शाते हुए महत्वपूर्ण शिक्षण उपकरण के रूप में कार्य करता है।
705 . ऊपर दिए गए बयान में से कौन सा सही / सही है?(A). केवल 1
(B). केवल 1 और 3
(C). 1, 2 और 3
(D). केवल 2 और 3
Show Answer -
706 . आईएमएफ के अनुसार भारत किस देश को पछाड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बना?
(A). चीन
(B). फ्रांस
(C). रूस
(D). जर्मनी
Show Answer -
707 . किस देश ने अप्रैल 2018 में विश्व बैंक के साथ 48 मिलियन डॉलर ऋण का समझौता किया?
(A). भारत
(B). ऑस्ट्रेलिया
(C). जापान
(D). पाकिस्तान
Show Answer -
708 . किस अरब देश में महिलाओं को पुरूषों के समान वेतन हासिल करने के कानून को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(A). संयुक्त अरब अमीरात
(B). सऊदी अरब
(C). मिश्र
(D). कुवैत
Show Answer -
709 . राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक वर्ष 2018 में कहां आयोजित की गई?
(A). लंदन
(B). नई दिल्ली
(C). टोक्यो
(D). न्यूयॉर्क
Show Answer -
710 . किस देश ने आईआरएनएसएस-1आई नैविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया?
(A). इजरायल
(B). जापान
(C). चीन
(D). भारत
Show Answer