-
511 . निम्नलिखित में से FIFA किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A). क्रिकेट
(B). फुटबाल
(C). टेनिस
(D). हॉकी
Show Answer -
512 . भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है ?
(A). बुद्ध
(B). सिद्धार्थ
(C). आर्यभट्ट
(D). इनमें से कोई नहीं
Show Answer -
513 . भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(A). मुम्बई
(B). गुजरात
(C). दिल्ली
(D). राजस्थान
Show Answer -
514 . इनमें से प्रथम गणना यंत्र कौन सा है ?
(A). कैलकुलेटर
(B). डिफरेंस इंजन
(C). अबैकस
(D). घड़ी
Show Answer -
515 . रोलैट एक्ट कब पारित हुआ था ?
(A). 1952
(B). 1975
(C). 1919
(D). 1930
Show Answer -
संसदीय प्रकार की सरकार का सार यह है कि राज्य का मुखिया संवैधानिक प्रमुख है और वास्तविक कार्यकारी शक्तियां मंत्रिपरिषद में निहित हैं। भारत के वर्तमान में निहित संघ की कार्यकारी शक्तियों के संबंध में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें।
1. अभिव्यक्ति 'कार्यकारी शक्ति' को संविधान में परिभाषित नहीं किया गया है और संघ की विधायी शक्तियों के साथ सह-व्यापक है।
2. संघ की कार्यकारी शक्ति समवर्ती सूची में किसी मामले तक बढ़ जाती है।
516 . उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?(A). 1 और 2 दोनों
(B). केवल 2
(C). केवल 1
(D). न तो 1 और न ही 2
Show Answer -
517 . विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2017 में विदेशों से पैसे भेजने के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर है?
(A). फिलीपींस
(B). चीन
(C). मैक्सिको
(D). भारत
Show Answer -
518 . किस टेनिस खिलाड़ी ने 11वां मोंटे कार्लो खिताब जीता?
(A). रोजर फेडरर
(B). राफेल नडाल
(C). नोवाक जोकोविक
(D). केई निशिकोरी
Show Answer -
519 . आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के अलग होने के बाद किसने आन्ध्र देश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला?
(A). चन्द्रबाबू नायडू
(B). चन्द्रशेखर राव
(C). एन टी रामाराव
(D). एम कोडान्डारम
Show Answer -
520 . इनमें से किस भारतीय ने 9 बार विश्व बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम किया है?
(A). आदित्य मेहता
(B). गीत सेठी
(C). पंकज आड़वाणी
(D). मनन चन्द्रा
Show Answer