-
1 . कौन से बैंक ने सर्वप्रथम "ग्रीन कार लोन" आरम्भ किया?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(C). भारतीय स्टेट बैंक
(D). केनरा बैंक
उत्तर देखें -
2 . भारत के कौन से प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(A). जवाहरलाल नेहरू
(B). लाल बहादुर शास्त्री
(C). इंदिरा गांधी
(D). राजीव गांधी
उत्तर देखें -
3 . भारत के विकास बैंक के अल्पावधि ऋण की समय सीमा ज्यादातर कितनी होती है?
(A). 15 महीने
(B). 6 महीने
(C). 18 महीने
(D). 24 महीने
उत्तर देखें -
4 . इनमें से कौन सा बैंक भारत का एक विकास बैंक है?
(A). भारतीय स्टेट बैंक
(B). सिडबी
(C). विजया बैंक
(D). मुथूट बैंक
उत्तर देखें -
5 . एशियाई विकास बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A). 1966
(B). 1962
(C). 1978
(D). 1980
उत्तर देखें -
6 . बैंक में खाता खुलवाने के दौरान विटनेस के लिये पेश व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(A). गारन्टियर
(B). खाताधारक
(C). डिफॉल्टर
(D). प्रेजेन्टर
उत्तर देखें -
7 . कौन सी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में केवल महिलाएं शामिल हैं?
(A). मुद्रा बैंक
(B). भारतीय महिला बैंक
(C). नाबार्ड
(D). सिडबी
उत्तर देखें -
8 . भारतीय महिला बैंक की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(A). एस एम स्वाति
(B). अरुंधति भट्टाचार्य
(C). उषा अनंत सुब्रमण्यम
(D). शिखा शर्मा
उत्तर देखें -
9 . नाबार्ड की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(A). नरसिम्हा समिति
(B). जालान समिति
(C). शिवरामन समिति
(D). वर्मा समिति
उत्तर देखें -
10 . "द नेम यू कैन बैंक अपोन" कौन से बैंक का स्लोगन है?
(A). बैंक ऑफ बड़ौदा
(B). पंजाब नेशनल बैंक
(C). भारतीय स्टेट बैंक
(D). बैंक आॕफ महाराष्ट्र
उत्तर देखें