-
1 . भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को किसी राज्य में "राष्ट्रपति शासन" का अधिकार है?
(A). अनुच्छेद 370
(B). अनुच्छेद 35
(C). अनुच्छेद 320
(D). अनुच्छेद 356
Show Answer -
2 . भारत के किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली लागू नहीं है?
(A). महाराष्ट्र
(B). मध्य प्रदेश
(C). अरुणाचल प्रदेश
(D). गोवा
Show Answer -
3 . 26 वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन (COP26) की अध्यक्षता के लिए भारत ने किसे नामित किया है?
(A). प्रकाश जावड़ेकर
(B). अलोक शर्मा
(C). प्रेम शर्मा
(D). प्रीती पटेल
Show Answer -
4 . इनमें से कौन सा सांसद सबसे लम्बे समय के लिए संसद सदस्य रहे?
(A). रामविलास पासवान
(B). जयललिता
(C). सुकदेव पासवान
(D). इनमें से कोई नहीं
Show Answer -
5 . भारत के पहले प्रधान मंत्री जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने पद त्याग किया था|
(A). गुलज़ारी लाल नंदा
(B). विश्वनाथ प्रताप सिंह
(C). मनमोहनसिंह
(D). आई के गुजराल
Show Answer -
6 . वह योजना जिसमें हर गाँव में सड़क पहुंचाई जाएगी|
(A). प्रधानमंत्री खाद्य योजना
(B). प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(C). प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना
(D). प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
Show Answer -
7 . किस संविधान संशोधन के अंतर्गत दिल्ली को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिया गया?
(A). 74वां संशोधन
(B). 68वां संशोधन
(C). 39वां संशोधन
(D). 69वां संशोधन
Show Answer -
8 . संसद के किस सदन को राष्ट्रपति भंग कर सकता है?
(A). लोक सभा
(B). राज्य सभा
(C). दोनों
(D). इनमे से कोई नहीं
Show Answer -
9 . भारत में दूर संचार और नियामक प्राधिकरण की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?
(A). दूरसंचार मंत्री
(B). सुप्रीम कोर्ट
(C). वित्त मंत्रालय
(D). संसद ने कानून द्वारा
Show Answer -
10 . भारत में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संसथान किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(A). संसद
(B). नीति आयोग
(C). चुनाव आयोग
(D). मंडल आयोग
Show Answer