फ्री स्पोर्ट जीके क्वेश्चन हिंदी | Sports GK Quiz Hindi
सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज्ञान वह भाग है जिसमें उम्मीदवार या सभी छात्र-छात्राओं को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने में आसानी होती है और परीक्षाओं में अधिक अंक या स्कोर ला सकते हैं। फ्री स्पोर्ट जीके क्वेश्चन हिंदी, खेल जीके क्विज टेस्ट के प्रश्नों को याद करने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होती है। यहाँ प्रदान किये गये सामान्य ज्ञान (खेल कूद) आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है। क्योंकि ये प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं। अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो इसमें आप बहुत ही आसानी से कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और बचा समय गणित - रीजनिंग या अन्य विषयों के प्रश्नों में लगा सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
खेल कूद से सम्बन्धित प्रश्न अधिकत परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। खेल से सम्बन्धित प्रश्नों में अधितमक प्रश्न ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों, यूरोपीय खेलों, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, बैडिंमंटन, निशानेबाजी, कुश्ती इत्यादि से पूछे जाते हैं। खेल से सम्बन्घित प्रश्न सामान्य ज्ञान की श्रेणी में आते हैं। यहां सभी प्रकार के खेलों से सम्बन्धित प्रश्न, खेल में बनाये गये रिकाड़ों तथा खिलाड़ियों से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर सहित उपलब्ध हैं जो सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए तथा परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने के लिए अत्यधिक उपयोगी हैं। सामान्य ज्ञान में अच्छी पकड़ बनाने के लिए खेल एवं कूद से सम्बन्धित जानकारियां अत्यधिक आवश्यक हैं। आप बेहतर सामान्य ज्ञान, क्विज, व खेल कूद से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी के लिए इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
Facebook
Twitter
google+
Question List Sports GK Quiz
-
1 . पहला फीफा विश्व कप कब आयोजित किया गया था?
(A). 1915
(B). 1922
(C). 1930
(D). 1936
Show Answer
1930
-
2 . बेन्सन एंड हेजेज कप ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
(A). बास्केटबाल
(B). गोल्फ़
(C). टेनिस
(D). हॉकी
Show Answer
हॉकी
-
3 . प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम कहाँ की हैं?
(A). मणिपुर
(B). त्रिपुरा
(C). हिमाचल प्रदेश
(D). अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
मणिपुर
-
4 . 2019 उबेर कप किसने जीता
(A). चीन
(B). जापान
(C). इंडोनेशिया
(D). दक्षिण कोरिया
Show Answer
दक्षिण कोरिया
-
5 . भारत में प्रथम ओलंपिक विजेता कौन था?
(A). नीरज चोपड़ा
(B). वासुदेवन भास्करन
(C). केडी जाधव
(D). चरणजीत सिंह
Show Answer
केडी जाधव
-
-
6 . विश्व मुक्केबाजी में 6 बार स्वर्ण पदक जीतने वाली एकमात्र महिला कौन है?
(A). सिमोन बाइल्स
(B). मैरी कॉम
(C). मैडिसन कोसियान
(D). आलिया मुस्तफीना
Show Answer
मैरी कॉम
-
7 . फ्रीस्टाइल कुश्ती कब ओलंपिक प्रतियोगिता बन गई?
(A). 1804
(B). 1865
(C). 1900
(D). 1904
Show Answer
1904
-
8 . भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कौन है?
(A). तारा अय्यर
(B). अंकिता भांबरी
(C). साइना नेहवाल
(D). निरुपमा संजीव
Show Answer
साइना नेहवाल
-
9 . टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
(A). गौतम गंभीर
(B). सुरेश रैना
(C). मनीष पांडे
(D). सचिन तेंडुलकर
Show Answer
सुरेश रैना
-
10 . भारत पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में किसकी कप्तानी में खेलेगा?
(A). रोहित शर्मा
(B). केएल राहुल
(C). विराट कोहली
(D). दीपक हुड्डा
Show Answer
रोहित शर्मा