-
1 . अवैध कार्य से अर्जित धन को वैध करवाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A). मुद्रास्फीति
(B). धनशोधन
(C). निजीकरण
(D). इनमें से कोई नहीं
Show Answer -
2 . भारत के किस शहर में "स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया" का मुख्यालय है?
(A). नई दिल्ली
(B). अजमेर
(C). मुंबई
(D). अहमदाबाद
Show Answer -
3 . मेघालय में विद्युत् वितरण सुलभ करने के लिए भारत ने किस बैंक से ऋण समझौता किया है?
(A). नाबार्ड
(B). एशियन डेवलपमेंट बैंक
(C). विश्व बैंक
(D). भारतीय रिज़र्व बैंक
Show Answer -
4 . हाल ही में भारत के किस बैंक ने ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स बनाये?
(A). पंजाब एंड सिंद बैंक
(B). कैनरा बैंक
(C). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(D). भारतीय रिज़र्व बैंक
Show Answer -
5 . भारत का पहला सहकारी बैंक जिसे RBI ने वाणिज्यिक बैंकिंग का लाइसेंस की मंजूरी दी|
(A). साऊथ इंडियन बैंक तिरुचुर
(B). गोवा सहकारी बैंक
(C). शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक सहारनपुर
(D). अल्मोड़ा शहरी सहकारी बैंक
Show Answer -
6 . किस समिति की सिफारिशों के आधार पर नाबार्ड की स्थापना की गयी?
(A). अभिजीत सेन समिति
(B). आबिद हुसैन समिति
(C). शिवरामन समिति
(D). इनमे से कोई नहीं
Show Answer -
7 . ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स ऑफ़ वर्ल्ड बैंक में भारत किस पायदान पर है?
(A). 125
(B). 116
(C). 54
(D). 6
Show Answer -
8 . भारत में सबसे लम्बा कार्यकाल किस आर बी आई गवर्नर का रहा?
(A). उर्जित पटेल
(B). रघुराम राजन
(C). बेनेगल रामा राव
(D). सर ओसबोर्न
Show Answer -
9 . इनमे से किस बैंक का निजीकरण आगामी 2 वर्षों में हो जायेगा?
(A). पंजाब नेशनल बैंक
(B). आई डी बी आई
(C). सिंडिकेट बैंक
(D). एच डी एफ सी
Show Answer -
10 . रोजाना रूपए पैसे के लेन देन के लिए कौन सा खाता खुलवाना चाहिए?
(A). बचत खाता
(B). चालू खाता
(C). फिक्स्ड डिपाजिट
(D). इन में से कोई नहीं
Show Answer