Dalip Shree Shyam Comp Tech. 9811480287

यूपीएससी सामान्य ज्ञान क्विज के प्रश्न | UPSC Questions in Hindi

Facebook Twitter google+

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रिलिम्स के पाठ्यक्रम में काफी स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं का उल्लेख है जिसे हम करेंट अफेयर्स या समसामयिकी के रूप में समझते हैं। आयोग ने परीक्षा में वर्तमान मामलों को बहुत ही कुशलता से शामिल किया है, परन्तु प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के पाठ्यक्रम में इस भाग को परिभाषित नहीं किया गया है। एक उम्मीदवार को हर दिन यूपीएससी परीक्षा के स्तर के आधार पर समाचार पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों से संबंधित सभी प्रमुख समाचारों को पढ़ना और उनसे नोट्स बनाने की कला का विकास करना चाहिये। वर्तमान मामलों में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया जाता है और ये प्रमुख विषयों जैसे कि भूगोल, नीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, पर्यावरण एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ओवरलैप करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एक परीक्षा नहीं है, लेकिन यह एक संवैधानिक निकाय है जो देश में विभिन्न परीक्षाओं को संचालित करने के लिए अधिकृत है, जिसमें से एक सिविल सेवा परीक्षा है, जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) जिसे आमतौर पर आईएएस परीक्षा के रूप में जाना जाता है यह भी एक परीक्षा नहीं है, यह आईपीएस, आईएफएस, आईईएस आदि की तरह सिविल सेवा में से एक है, जिसके लिए उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश करते हैं।

यह परीक्षा दो चरणों में होती है। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा और द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं। सामान्य अध्ययन (50 अंक) जिसमेंप्रश्नों की संख्या 150 होती है और इसके लिये 120 मिनट का समय दिया जाता है और दूसरा वैकल्पिक विषय (300 अंक का) जीएस की तरह ही यह ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है और इसमें 120 प्रश्न होते हैं। इसके लिये भी 120 मिनट का समय निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है।इस चरण के दो भाग हैं।लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार। इस प्रकार से (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी उम्मीदवार करते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको करंट व विषयावार के प्रश्न मिल जायेंगे। जो आपको यूपीएससी की परीक्षा में काफी मददगार होगें।

Question List of Upsc

  • 1 . Ministry of Women and Child Development is started “Web Wonder Woman” initiative with which social media platform?

    (A). Facebook

    (B). Twitter

    (C). Instagram

    (D). Google Plus

    Show Answer
  • 2 . Who won the 8th gold medal for India in 21st Commonwealth Games 2018?

    (A). Jitu Rai

    (B). Manu Bhaker

    (C). Sathish Kumar Sivalingam

    (D). Poonam Yadav

    Show Answer
  • 3 . Which is the main food crop of India?

    (A). Rice

    (B). CASSAVA

    (C). Potato

    (D). Wheat

    Show Answer
  • 4 . ‘INDRADHANUSH’ is related to

    (A). Action plan for reducing fiscal deficit.

    (B). Plan for all sectors economic reforms.

    (C). Action plan for implementing ‘Make in India campaign’.

    (D). Plan for Revamping of Public Sector Banks.

    Show Answer
  • 5 . Who developed Integrated Circuit Chip?

    (A). Stephen Hawking

    (B). Isaac Newton

    (C). J S Kilby

    (D). Jagdishchandra Vasu

    Show Answer
  • 7 . Which port is known as the Queen of India?

    (A). Kochi Port

    (B). Chennai Port

    (C). Paradip Port

    (D). Mundra Port

    Show Answer
  • 8 . Which is the first country to get independence from Britain?

    (A). Afghanistan

    (B). India

    (C). United States

    (D). China

    Show Answer
  • 9 . What is the retirement age of Supreme Court Judges?

    (A). 60 years

    (B). 62 years

    (C). 65 years

    (D). 66 years

    Show Answer
  • 10 . What is the minimum amount required to invest in Mutual Funds in India?

    (A). 500

    (B). 1000

    (C). 2000

    (D). 5000

    Show Answer