-
681 . इनमें से किन चार बैंकों को भारत सरकार विलय कर एक बैंक बनाने की तैयारी कर रही है?
(A). सिंडीकेट बैंक, विजया बैंक, एक्सि बैंक, आन्ध्रा बैंक
(B). केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक
(C). एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, देना बैंक
(D). आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएण्डल बैंक ऑफ कॉमर्स
Show Answer -
682 . प्रति घंटा कमाई के मामले में शीर्ष पर कौन सा शहर है?
(A). जेनेवा
(B). हानोई
(C). बोगोटा
(D). दुबई
Show Answer -
683 . आरबीआई अधिनियम के मुताबिक केन्द्रीय बैंक में कितने डिप्टी गवर्नर होने चाहिए?
(A). एक
(B). दो
(C). तीन
(D). चार
Show Answer -
684 . मई 2018 में भारतीय प्रधानमंत्री ने किस देश में रूपे कार्ड, भीम एवं एसबीआई एप्प लांच किया?
(A). इंडोनेशिया
(B). सिंगापुर
(C). कनाडा
(D). ऑस्ट्रेलिया
Show Answer -
685 . विनोद मेहता को इनमें से किस पत्रिका का संस्थापक माना जाता है?
(A). द वीक
(B). इंडिया टूडे
(C). द आउटलुक
(D). स्वराज्य
Show Answer -
686 . इनमें से किस पद पर भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2018 में पहली बार नियुक्ति की है?
(A). कार्यकारी निदेशक
(B). मुख्य वित्तीय अधिकारी
(C). मुख्य महाप्रबंधक
(D). डिप्टी गवर्नर
Show Answer -
687 . संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया जाता है।
(A). 8 अप्रैल
(B). 24 अप्रैल
(C). 12 मई
(D). 29 मई
Show Answer -
688 . इंद्रधनुष' से संबंधित है
(A). राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कार्य योजना।
(B). सभी क्षेत्रों के आर्थिक सुधारों के लिए योजना।
(C). 'मेक इन इंडिया अभियान' को लागू करने के लिए कार्य योजना।
(D). सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सुधार के लिए योजना।
Show Answer -
689 . समग्र शिक्षा अभियान की शुरूआत किसने की?
(A). पीयुष गोयल
(B). प्रकाश जावडेकर
(C). नितिन गड़करी
(D). राज्यवर्धन राठौर
Show Answer -
निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1. अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) केंद्रीय बैंकों के लिए एक बैंक है।
2. यह 1942 में बनामों की संधि के अनुसार पैसा के लेनदेन को प्रशासित करने के लिए बनाया गया था।
3. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को अंतर्राष्ट्रीय निपटारे के लिए बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया था।
690 . ऊपर दिए गए बयान में से कौन सा सही / सही है?(A). केवल 1
(B). केवल 1 और 2
(C). केवल 2 और 3
(D). केवल 1 और 3
Show Answer