-
21 . किस बैंक ने डिजिटल लेंडिंग पर रिपोर्ट वर्किंग ग्रुप जारी किया?
(A). वित्त मत्रांलय
(B). रिजर्व बैंक
(C). भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
(D). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Show Answer -
22 . हाल ही में IBBI की अधिसूचना के अनुसार, एक कॉर्पोरेट के लिए व्यवसाय से बाहर निकलने की समय सीमा क्या है?
(A). 85 दिन
(B). 90 दिन
(C). 60 दिन
(D). 45 दिन
Show Answer -
23 . 2022 में सबसे ज्यादा कर्ज में कौन सा देश है?
(A). जापान
(B). इंडिया
(C). दक्षिण एशियाई
(D). अफ़ग़ानिस्तान
Show Answer -
24 . बैंकों में अधिकतम प्रमोटर होल्डिंग क्या है?
(A). 32%
(B). 26%
(C). 46%
(D). 22%
Show Answer -
25 . हाल ही में किस संगठन ने ईशील्ड नेक्स्ट लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है?
(A). एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(B). एआईए जीवन बीमा
(C). बजाज आलियांज जीवन बीमा
(D). एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
Show Answer -
26 . GST परिषद ने राज्यों के विधेयक को GST क्षतिपूर्ति को कब मंजूरी दी?
(A). 2014
(B). 2015
(C). 2017
(D). 2019
Show Answer -
27 . रिलायंस जियो के सीईओ कौन हैं?
(A). नीता अंबानी
(B). ईशा अंबानी
(C). मुकेश अंबानी
(D). अनंत अंबानी
Show Answer -
28 . भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए किस भारतीय कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ एक संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाया है?
(A). ब्रॉडकॉम इंक
(B). चिपलोगिक
(C). वेदान्त
(D). सांख्य
Show Answer -
29 . भारत में बीमा क्षेत्र में कितने प्रतिशत FDI की अनुमति है?
(A). 100 प्रतिशत
(B). 94 प्रतिशत
(C). 88 प्रतिशत
(D). 74 प्रतिशत
Show Answer -
30 . विश्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2021/22 के लिए भारत की संशोधित अनुमानित विकास दर क्या है?
(A). 8.2 प्रतिशत
(B). 9.0 प्रतिशत
(C). 6.5 प्रतिशत
(D). 7.0 प्रतिशत
Show Answer