यूपीएससी सामान्य ज्ञान क्विज के प्रश्न | UPSC Questions in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रिलिम्स के पाठ्यक्रम में काफी स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं का उल्लेख है जिसे हम करेंट अफेयर्स या समसामयिकी के रूप में समझते हैं। आयोग ने परीक्षा में वर्तमान मामलों को बहुत ही कुशलता से शामिल किया है, परन्तु प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के पाठ्यक्रम में इस भाग को परिभाषित नहीं किया गया है। एक उम्मीदवार को हर दिन यूपीएससी परीक्षा के स्तर के आधार पर समाचार पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों से संबंधित सभी प्रमुख समाचारों को पढ़ना और उनसे नोट्स बनाने की कला का विकास करना चाहिये। वर्तमान मामलों में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया जाता है और ये प्रमुख विषयों जैसे कि भूगोल, नीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, पर्यावरण एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ओवरलैप करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एक परीक्षा नहीं है, लेकिन यह एक संवैधानिक निकाय है जो देश में विभिन्न परीक्षाओं को संचालित करने के लिए अधिकृत है, जिसमें से एक सिविल सेवा परीक्षा है, जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) जिसे आमतौर पर आईएएस परीक्षा के रूप में जाना जाता है यह भी एक परीक्षा नहीं है, यह आईपीएस, आईएफएस, आईईएस आदि की तरह सिविल सेवा में से एक है, जिसके लिए उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश करते हैं।

यह परीक्षा दो चरणों में होती है। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा और द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं। सामान्य अध्ययन (50 अंक) जिसमेंप्रश्नों की संख्या 150 होती है और इसके लिये 120 मिनट का समय दिया जाता है और दूसरा वैकल्पिक विषय (300 अंक का) जीएस की तरह ही यह ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है और इसमें 120 प्रश्न होते हैं। इसके लिये भी 120 मिनट का समय निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले को ही मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है।इस चरण के दो भाग हैं।लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार। इस प्रकार से (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी उम्मीदवार करते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको करंट व विषयावार के प्रश्न मिल जायेंगे। जो आपको यूपीएससी की परीक्षा में काफी मददगार होगें।

Facebook Twitter google+

Question List of Upsc

  • 1 . किस संस्था ने 'लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2022' जारी की?

    (A). एफएओ

    (B). डब्ल्यूडब्ल्यूएफ

    (C). एलपीआर

    (D). यूएनईपी

    Show Answer
  • 2 . पहला फीफा विश्व कप कब आयोजित किया गया था?

    (A). 1915

    (B). 1922

    (C). 1930

    (D). 1936

    Show Answer
  • 3 . तरंगदैर्घ्य का मात्रक क्या होता है?

    (A). वेग

    (B). मीटर

    (C). मात्रक

    (D). हेटर्स

    Show Answer
  • 4 . चावल का सबसे बड़ा निर्यातक कौन सा देश बना?

    (A). भारत

    (B). सऊदी अरब

    (C). चीन

    (D). पाकिस्तान

    Show Answer
  • 5 . दो ऑपरेंड के बीच अंकगणितीय संचालन करने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?

    (A). लॉजिकल ऑपरेटर्स

    (B). नियंत्रण इकाई

    (C). एएलयू

    (D). मल्टीप्लेक्सर

    Show Answer
  • 6 . कौन सा देश विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की मेजबानी करेगा ?

    (A). स्वीडन

    (B). ढाका, बांग्लादेश

    (C). कनाडा

    (D). ब्राज़िल

    Show Answer
  • 7 . विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?

    (A). तुगेला जलप्रपात

    (B). सेर्बेरस फॉल्स

    (C). किनरेम फॉल्स

    (D). एन्जिल जलप्रपात

    Show Answer
  • 8 . इतिहास का सबसे महान दार्शनिक कौन है?

    (A). प्लेटो

    (B). सॉक्रेटीस

    (C). होब्स

    (D). अरस्तू

    Show Answer
  • 9 . प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

    (A). 1 अक्तूबर, 1930

    (B). 1 अक्तूबर, 1926

    (C). 10 अक्तूबर, 1930

    (D). 15 अक्तूबर, 1926

    Show Answer
  • 10 . भारत में सबसे अधिक उर्वरकों की खपत कहाँ होती है?

    (A). उत्तराखंड

    (B). पंजाब

    (C). सिक्किम

    (D). महाराष्ट्र

    Show Answer