फ्री ऑनलाइन जीके मॉक टेस्ट | ऑनलाइन जीके क्विज टेस्ट

Facebook Twitter google+

सामान्य ज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिये बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है। इस सेक्शन में कोई निश्चित दायरा नहीं होता। जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ऑनलाइन प्रस्तुत किया है। इस ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना है। ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अवसर देता है ताकि आप अपने अन्दर की क्षमता का माप सको। यहाँ प्रत्येक टॉपिक में कई टेस्ट जी के क्विज दिये गये है। जिनकी तैयारी किसी भी सामान्य ज्ञान की परीक्षा के लिये बेहद जरूरी हैं। अब इन एक्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स मैन्युअल की जगह ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। किसी भी एग्जाम की तैयारी में मॉक टेस्ट का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। किसी भी एग्जाम का पैटर्न समझना जरूरी होता हैं लेकिन अगर ऑनलाइन मॉक टेस्ट का सहारा लिया जाये तो ये किसी भी एग्जाम को क्रैक करने का मूल मंत्र साबित हो सकता है। आजकल हर एग्जाम का ऑनलाइन मॉक टेस्ट की तरह ही होता है। इस टेस्ट से जितनी बेहतर तैयारी होती है उससे बेहतर कोई अन्य तरीके नहीं हो सकते। मॉक टेस्ट रियल एग्जाम की तरह ही होता है। इससे कैंडिटेड को रियल एग्जाम के लिये खुद को टाइम पर पेपर खत्म करने, अधिक से अधिक प्रॉब्लम सॉल्व करने और एग्जाम की स्ट्रेटजी पर तैयारी करने की जरूरत होती है। मॉक टेस्ट से कैंडिडेट्स को यह समझ में आ जाता है कि उन्हें असली एग्जाम में भी सवालों को सॉल्व करने में कितना वक्त मिलेगा। इसके जरिए उन्हें इस बात का आइडिया लग जाएगा कि उन्हें किन सवालों में ज्यादा वक्त लगाना है, किनमें कम और किन सवालों में बिल्कुल भी नहीं। कौन से सेक्शन पर ज्यादा मेहनत करनी है और कम से कम समय में कैसे उसे सॉल्व किया जाए। किसी भी कॉम्पिटिटिव को क्रेक करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। तो अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट की अहमियत को बिल्कुल भी कम न समझें और पूरी डेडिकेशन के साथ इनके जवाब भरें। देखिए सफलता की राह आपके लिये कैसे आसान हो जाती है। नीचे दिये विषयों पर आप क्लिक करके पढ़ व तैयारी कर सकते है। हमने रक्षा (डिफेंस), रेलवे, यूपीएससी, एसएससी से सम्बन्धित कई मॉक टेस्ट सीरिज उपलब्ध हैं।